बलिया: चुनाव ड्यूटी में तैनात सिपाही की गर्मी से बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलिया में चुनाव ड्यूटी में तैनात सिपाही की भीषण गर्मी और लू की चपेट में आकर तबियत बिगड़ गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सिपाही की भीषण गर्मी से  बिगड़ी हालत
सिपाही की भीषण गर्मी से बिगड़ी हालत


हल्दी(बलिया): लोक सभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए   शनिवार दोपहर हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट के बूथ नंबर 63, 64 पर चुनाव ड्यूटी के दौरान प्रयागराज से आए सिपाही अश्वनी कुमार भारद्वाज गर्मी लगने से बेहोश होकर गिर गए। वहां उपस्थित अन्य कर्मचारियों ने उन्हें आनन- फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले गए। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सूचना पर पहुँचे हल्दी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने थाने पर तैनात 1033 एम्बुलेंस से पहुंच कर बेहोश स्थिति में अश्वनी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई। 

यह भी पढ़ें | बलिया: ड्यूटी पर तैनात सिपाही का बल्ब चोरी का वीडियो वायरल, महकमा हतप्रभ

वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के हल्दी निवासी गोलू गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता किसी काम से नंदपुर जा रहे थे, जैसे ही वह थाने के सामने पहुंचे कि अचानक गस्त आने से बेहोश होकर गिर गए। 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हल्दी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया।
 

यह भी पढ़ें | बलिया: पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष को गोली मारने के मामले में तीन नामजद समेत 7 के खिलाफ मुकदमा, जानिये ये बड़े अपडेट










संबंधित समाचार