अयोध्या के लिए चला क्रूज बलिया में सरयू नदीं में फंसा, पीएम मोदी को करना है उद्घाटन
सरयू नदी में पानी का संकट गहराने के कारण कोलकाता से अयोध्या आ रहा क्रूज बलिया की सरयू में फंस या। पीएम मोदी को 22 जनवरी को इसका शुभारंभ करना है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बलिया: कोलकाता से अयोध्या जा रहा कैटामारन इलेक्ट्रिक क्रूज तिलापुर के सामने बालू में फंस गया है। तिलापुर में सरयू नदी में पानी कम होने के चलते जलपोत आगे बढ़ नहीं पाया। इस क्रूज का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में किया जाना है। क्रूज के साथ मौजूद कर्मचारियों ने जलयान को बालू से निकालने के लिए घंटों मशक्कत की, लेकिन बुधवार देर शाम तक इसमें सफलता नहीं मिल पाई थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस जलयान (क्रूज) को मंगलवार शाम से बुधवार को सुबह तक सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के खरीद गांव से होकर गुजरना था। लेकिन अब गुरूवार को जलयान के ड्रेनेज के उपरांत ही आगे बढ़ने की उम्मीद है। सरयू में पानी का स्तर कम होने से चालक दल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें |
Video: बलिया में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर किन्नरों की पूजा अर्चना
जलयान गुजरने को लेकर पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता मोहम्मद इमरान के नेतृत्व में पूरी टीम दिन भर इंतजार करती रही।
जानकारी के मुताबिक कोलकाता के सागर आइलैंड से बीते सात जनवरी को रवाना हुआ जलयान को मंगलवार को भी मांझी घाट के पास भी नदी में पानी कम होने और दिशा भ्रम होने की वजह से वहीं रोकना पड़ गया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बुधवार को जलयान जेपी नगर से जैसे ही आगे बढ़ा, नदी में ढलान की वजह से पानी का लेवल काफी कम हो गया लिहाजा जलयान नदी के रेत (बालू) में फंस गया। जलयान चालक मनोज ने बताया कि सरयू नदी के इस परिक्षेत्र में पानी कम होने के चलते जलयान आगे नहीं बढ़ पा रहा है, जल्द ही रास्ता निकाला जाएगा।
बता दें कि केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी जलमार्ग परियोजना के तहत कोलकाता से अयोध्या के मध्य सरयू नदी के इस मार्ग को राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 40 घोषित किया गया है। जिसका उद्देश्य जल परिवहन सेवा के साथ-साथ कारोबार को गति देना है।
इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए उक्त जलयान रवाना किया गया था, जिसका 22 जनवरी को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया जाना है। वहीं, उक्त जलयान को खरीद-वाराणसी के रास्ते 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचना है, लेकिन अब इसकी राह में यह बड़ी बाधा नजर आ रही है।