बलिया: तिरंगे में लिपटा जवान का शव पहुंचा गांव, परिजनों में मचा कोहराम

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलिया के वायु सेना में तैनात जवान का शव पहुंचने से इलाके में शोक की लहर फैल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जवान का शव पहुंचा गांव
जवान का शव पहुंचा गांव


बलिया: (Baliya) राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) में वायु सेना (Air Force) में तैनात जवान (Soldier) सुमित राय (32) का पार्थिव शरीर (mortal remains) शनिवार की देर शाम पैतृक गांव किशोर चेतन पहुंचा। शव (Dead Body)पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान माता-पिता, पत्नी, बहन व अन्य परिजन की चीख पुकार से सबकी आंखें नम हो गईं। दरवाजे पर मौजूद हर शख्स परिजनों को ढांढ़स बंधाने की कोशिश करता रहा, लेकिन उनकी चीख पुकार सुन सबकी आंखें भर जा रही थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कठौड़ा सरयु नदी घाट (Kathora Saryu River Ghat) पर जवान का अंतिम संस्कार (last rites) हुआ।

यह भी पढ़ें | बलिया: रेलवे ट्रैक के पास बरामद हुआ महिला का शव, इलाके में हड़कंप

शहीद जवान के शोकाकुल परिजन

50 जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर
जवान का शव पहुंचने की खबर लगते ही जन सैलाब उमड़ पड़ा। जवान का रात में ही कठौड़ा सरयु नदी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उधर, एयर फोर्स गोरखपुर के जूनियर वारंट ऑफिसर रमेश तिवारी के नेतृत्व में आए 50 जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी। 

जवान को गार्ड ऑफ आनर देते एयर फोर्स के जवान

जैसलमेर में तैनात था सैनिक
जानकारी के अनुसार सुमित की नियुक्ति 2008 में वायु सेना में हुई थी। फिलहाल वह राजस्थान के जैसलमेर में तैनात था। वर्ष 2021 में सुमित की शादी फेफना थाना के हसनपुरा गांव निवासी मैत्रीय राय से हुई थी। 

यह भी पढ़ें | बलिया: खून से लथपथ युवक का शव बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी एयर फोर्स के अधिकारी द्वारा मोबाइल से शुक्रवार की शाम को दी गई। बताया गया कि सुमित कमरे से निकलकर बाइक से ड्यूटी जा रहा था। उसी दौरान एयरफोर्स कैंपस में ही विभागीय वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक जवान की अभी कोई संतान नहीं थी।










संबंधित समाचार