बलिया: बोलेरो व बाइक की भीषण टक्कर, शिक्षक और अमीन की मौत, एक घायल

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में सड़क हादसे में एक शिक्षक और अमीन की मौत जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हादसे में दो लोगों की मौत
हादसे में दो लोगों की मौत


बलिया: बैरिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर स्थित जयप्रभा सेतु पर बुधवार की सुबह बोलेरो की चपेट में आने से दो बाइक पर सवार तीन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। इसमें से एक की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जयप्रभा सेतु स्थित चेकपोस्ट पर तैनात एएसआई अनिल कुमार ने मांझी थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची बिहार पुलिस ने घायलों को मांझी सीएचसी पहुंचाया। वहीं मांझी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। सड़क हादसे में दोनों बाइक के साथ ही बोलेरो भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

उधर सड़क हादसे के बाद बोलेरो में सवार बराती व चालक गाड़ी में ही सारा सामान छोड़कर भाग निकले। बराती व बोलेरो चालक सिताब दियारा के बताए जाते हैं। 

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो छपरा शहर के मंगाईडीह से लौट रही बारात में शामिल बोलेरो के सामने जयप्रभा सेतु पर ओवरटेक के दौरान अचानक दो बाइक आ गई। जिससे बोलेरो व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से बाइक पर सवार तीन लोग हवा में उछलकर सेतु पर दूर जा गिरे। 

यह भी पढ़ें | बलिया: दो परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़, दो युवकों की दर्दनाक मौत

हादसे में मांझी के जैतपुर उच्च विद्यालय में तैनात शिक्षक एवं बिहार प्रान्त के बक्सर जिले के रघुनाथपुर निवासी फहीमुद्दीन अहमद, बक्सर के मदहां गांव निवासी विनायक सिंह तथा दूसरी बाइक पर सवार सिवान के हुसेनगंज ब्लॉक में अमीन के पद पर तैनात व बक्सर निवासी सचिन कुमार साहनी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। 

सूचना पर पहुंची माझी पुलिस ने तीनों घायलों को माझी सीएचसी उपचार के लिए ले जा रहे थे जिसमें फहीमुद्दीन अहमद की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान सचिन साहनी की भी मौत हो गई। माझी पुलिस ने दोनों साहू को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।










संबंधित समाचार