बलिया: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मातृत्व लाभ योजना सप्ताह थीम का हुआ आयोजन

डीएन ब्यूरो

भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मातृत्व लाभ योजना सप्ताह थीम का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय, बलिया में मंगलवार को आयोजित किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ


बलिया: भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मातृत्व लाभ योजना सप्ताह थीम का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय, बलिया में मंगलवार को आयोजित किया गया।

जिसमें केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह द्वारा दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम 1961, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैगिग उत्पीड़न अधिनियम 2013, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना।

यह भी पढ़ें | बलिया में युवा चालक की हत्या, हमलावरों ने युवक के शव को खेत में फेंका

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिसमें वृद्धि की गई धनराशि 15000 से 25000 के बारे तथा वन स्टॉप सेन्टर में दी जाने वाली सहायता, कार्य प्रणाली (मेडिकल सुविधा, अल्पावास, काउंसलिंग, विधिक सहायता, पुलिस सहायता) के बारे में अवगत कराया गया। इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बर 181, 1098, 112, 1090, 1076, 102, 108 आदि के बारे में अवगत कराया गया।

इस अवसर पर वन स्टॉप सेन्टर से नीलम शुक्ला, हर्षवर्धन तथा महिला अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Ballia Firing and Murder: बलिया हत्याकांड में सवालों में यूपी पुलिस, फायरिंग के आरोपी की मदद का गंभीर आरोप










संबंधित समाचार