बलिया: बांसडीह में बिजली की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

डीएन ब्यूरो

बलिया के बांसडीह में गुरुवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल बिजली समस्याओं को लेकर एसडीएम से मिले। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


बलिया: बांसडीह नगर पंचायत में आम लोगों की विद्युत संबंधी समस्याओं को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बांसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी अभिषेक प्रियदर्शी से मिला और उन्हें समस्याओं से संबधित चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपजिलाधिकारी को दिये गये पत्रक में प्रतिनिधिमंडल ने नगर पंचायत के मझवा में विद्युतीकरण के बाद भी अब तक विद्युत सप्लाई शुरू न होना, इसके साथ ही लाइनमैनों द्वारा नगर पंचायत में बिना कारण बार- बार शट डाउन किया जाना जिसके कारण सुचारू रूप से सप्लाई बाधित होती है मांग में लिखा है। इसके अलावा नगर में कार्यरत लाइनमैनों का रोस्टर बनें जिससे उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान हेतु कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बलिया में शिक्षकों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा

भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि स्थानीय विधायक केतकी सिंह के प्रयास और निर्देश पर नगर पंचायत के मझवा में विद्युतीकरण हुआ पर अभी तक सप्लाई शुरू नही की गई। 

उन्होंने बताया कि नगर में कुछ समस्याओं को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया गया है और प्रदेश में चल रही योगी सरकार के मंशा के अनुरूप समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर हो जिसके लिये भाजपा कार्यकर्ता अधिकारियों को पत्रक के माध्यम से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें | Ballia: युवती की आपत्तिजनक तस्वीर व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, प्राथमिकी दर्ज

उपजिलाधिकारी अभिषेक प्रियदर्शी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि समस्याओं का समाधान विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात करके तत्काल किया जायेगा। 

इस मौके पर मूनजी गोड, तेजबहादुर रावत, अवनीश मिश्रा,अखिलेश तिवारी, अमित यादव, चंद्रमा गिरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।










संबंधित समाचार