Ballia News: चोरों ने घर में सेंधमारी कर आभूषण सहित लाखों का सामान उड़ाया

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया में गुरुवार को चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर लाखों का माल साफ कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चोरों ने लाखों का सामान उड़ाया
चोरों ने लाखों का सामान उड़ाया


बलिया: जनपद के फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव में गुरुवार रात को चोरों ने एक घर में लाखों रुपए के गहने समेत हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह पीड़ित के ससुरालीजनों को हुई तो उन्होंने पुलिस, पीड़ित और रिश्तेदारों को सूचना दी। 

घर से कीमती आभूषण चोरी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला फेफना के मिड्ढा गांव विकलांग भवन के पास का है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बलिया में चोरी की तीन बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार

घटना की रात पीड़ित परिवार सोनपुर किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। उधर  पीड़ित के साले ने फेफना थाने में चोरी की घटना की तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई। पीड़ित रेलवे विभाग में इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हैं। 

जानकारी के अनुसार उभाव थाना क्षेत्र के बेलौली गांव निवासी अशोक सिंह फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव स्थित विकलांग भवन के पास मकान बनाकर निवास करते थे। अशोक सिंह के परिवार के सदस्य बृहस्पतिवार को बिहार के सोनपुर गए हुए थे।  चोरों ने  उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर उनके मकान का ताला तोड़ा और करीब 15 लाख रुपए के गहने समेत हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: रायबरेली में घर में सेंधमारी कर घुसे चोर को गृहस्वामी ने रंगे हाथ दबोचा

चोरों ने लाखों का सामान उड़ाया

घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह पीड़ित के साले व मिड्ढा गांव के पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह कंकूड़ी को किसी के माध्यम से हुई। वह तत्काल मौके पर पहुँचे। उन्होंने देखा कि सभी कमरों की आलमारी टूटी हुई है और बेड पर सामान बिखरा हुआ है। 

पीड़ित के अनुसार करीब 15 लाख रुपए के गहने और हजारों रुपए का सामान चोर लेकर फरार हो गए है। पीड़ित के साले प्रवीण सिंह ने फेफना थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।










संबंधित समाचार