बलिया में सरकारी कार्य में घोर लापरवाही, नवनिर्मित सड़क का हाल जानकर आप भी होंगे हैरान

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलिया में छह माह पूर्व बनी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बलिया: यूपी के बलिया में सरकारी कार्य में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। जनपद के पंदह ब्लॉक के पकड़ी नहर से सवन नहर तक छह माह पूर्व बनी चार किलोमीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क पर रेत और क्रंकीट को आसानी से हाथों से उखाड़ा जा सकता है।

क्षतिग्रस्त सड़क से आवागमन कठिन हो गया है। यह सड़क कभी भी किसी हादसे का कारण बन सकती है। मामले को लेकर लोगों में काफी रोष है।

यह भी पढ़ें: कब रुकेगा एक्सीडेंट? सिसवा-निचलौल मार्ग पर आये दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं राहगीर 

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP : नोएडा में सड़क हादसों में छह लोगों की गई जान, जानिए कैसे हुआ हादसा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ गिट्टी बिखरी हुई है। राहगीरों को सड़क पर चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाइक चालकों को सड़क पर गिट्टी बिखरे होने से गिरने का भय बना है। बिखरी गिट्टी दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। जिसमें बाइक सवार कभी भी रपट कर गिर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गढ्ढों में तब्दील हुई कई गावों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क, आये दिन चोटिल हो रहे राहगीर

ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क छह माह पूर्व ही बनी थी। सड़क की जर्जर हालात देखकर लग रहा है कि यह सड़क काफी साल पुरानी है। हालांकि सड़क बनने के दौरान जेई से लेकर एक्सशियन तक ने दौड़ लगाई होगी लेकिन सड़क मानक के अनुरूप नही बनी।

यह भी पढ़ें | बलिया: गंदगी रोक रही छात्रों और लोगों की राह, स्कूल के सामने का ये मंजर देख हर कोई दंग

ग्रामीणों ने पीडब्लयूडी पर लापरवाही और मिलीभगत का आरोप लगाया है।










संबंधित समाचार