नहीं थम रहा तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्ची सहित चार लोगों की मृत्यु हो गई और दो घायल हो गए हैं।
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्ची सहित चार लोगों की मृत्यु हो गई और दो घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजागांव खरौनी निवासी अरविंद गोंड़(24) अपने साले दुर्गीपुर निवासी राजा गोंड़ के साथ बाईक से सहतवार जा रहा था।
सहतवार क्षेत्र के सुरहिया मोड़ के पास सामने से आ रहे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में अरविंद की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मायके से बाइक पर ससुराल आ रही दोकटी क्षेत्र के धतुरी टोला निवासी मीरा देवी (52) बैरिया क्षेत्र में अचानक मोटरसाइकिल से गिर गई।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में कुत्ते के भौंकने पर दो पक्षों में हिंसक झड़प, महिला की मौत, पांच लोग घायल
गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा चितबड़ागांव क्षेत्र के बीबीपुर निवासी किरन अपने एक साल की बच्ची को लेकर दवा दिलाने जा रही थी। धर्मापुर चट्टी के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालिका घायल हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
FB LIVE Suicide: यूपी में सूदखोरों से तंग व्यापारी ने किया LIVE सुसाइड, खुद को मारी गोली, सीएम योगी के लिये कही ये बातें
पुलिस के अनुसार शामली निवासी धीरज (30) और संजय(44) बाईक से बलिया आ रहे थे। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने धीरज को मृत घोषित कर दिया। (वार्ता)