बलिया: स्वर्णकार संघ ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह, जानिये इसकी खास बातें
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में स्वर्णकार संघ हल्दी के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का शानदार आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हल्दी (बलिया): स्वर्णकार संघ हल्दी के नेतृत्व में बुधवार की शाम बलिया-बैरिया मार्ग स्थित नव निर्मित भवन में होली मिलन समारोह का शानदार आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें: पुलिस लाइन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया होली का त्योहार
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस समारोह में जिले के कोने-कोने से स्वर्णकार बन्धुओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सर्राफ सहित अन्य अतिथि पदाधिकारियों को हल्दी स्वर्णकार संघ द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर संगठन को और मजबूत बनाने के लिए लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
यह भी पढ़ें |
बलिया: जिले में दो दिन धूमधाम से मना होली का त्योहार
सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सर्राफ ने कहा कि संगठन का महत्व कितना हैं, ये आज से नहीं रामायण और महाभारत के जमाने से चली आ रही है। यदि प्रभु श्रीराम या श्रीकृष्ण चाहते तो कभी किसी की कोई जरुरत ही नहीं थी।
यह भी पढ़ें: बकता बाबा मंदिर में महिलाओं ने हर्षोल्लास से मनाया होली महोत्सव
इस मौके पर स्वर्णकार संरक्षक बलिया रामजी सर्राफ, उप्र सचिव अशोक, कोषाध्यक्ष मणिलाल, अध्यक्ष लालगंज अमित सोनी, अध्यक्ष रानीगंज प्रेम चन्द्र सोनी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, स्वर्णकार समाज ज्वेलर्स एसोसिएशन उमेश, जिला उपाध्यक्ष वनारसी वर्मा, विजय वर्मा, संतोष सर्राफ, सत्यपाल, सत्येंद्र, चांदगी आदि रहे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: सात वर्षीय बालक के साथ कुकर्म, आरोपी गिरफतार
कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन सर्राफ व संचालन संतोष कुमार सोनी ने किया।