बलरामपुर: 6 अप्रैल को जनसंवाद और 14 अप्रैल को स्थापना दिवस मनायेगी भाजपा
बलरामपुर जिले में बीजेपी कार्यालय पर आयोजित बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में "एक साल नई मिसाल" के अंतर्गत आने वाले समय के कार्यक्रम का भी निर्धारण किया गया।
बलरामपुर: जिले में नवनिर्मित बीजेपी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया है। इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि "एक साल नई मिसाल" के अंतर्गत आने वाले समय के कार्यक्रम का निर्धारण किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को भाजपा द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम तथा 14 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: एसपी ने ली एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की मासिक समीक्षा बैठक
उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान लोगों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, सांसद व विधायक के द्वारा सड़क इंडिया मार्क नल एवं सोलर लाइट योजनाओं की जानकरी भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने दी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि
इस बैठक में जिला महामंत्री अजय सिंह पिंकू, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू, सौरभ रतन पाण्डेय, वरुण सिंह मोनू, बृजेंद्र तिवारी, प्रदीप सिंह,विजय सिंह, मोतीलाल जायसवाल, विजय करण मिश्रा, सी बी माथुर, शिव प्रताप सिंह, दान बहादुर सिंह, पंकज सिंह, हरिश्चंद्र गोयल, विजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।