बलरामपुर: पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

admin

पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन एवं सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर डीएम व एसपी ने प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते जिला अधिकारी पवन अग्रवाल
परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते जिला अधिकारी पवन अग्रवाल


बलरामपुर: जिले में अगस्त माह में प्रस्तावित पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने प्रस्तावित परीक्षा केंद्र एमएलके पीजी कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, एमडीके बालिका इंटर कॉलेज, बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज, एमपीपी इंटर कॉलेज, भगवती आदर्श इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: डीएम के निर्देशन पर आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ औचक निरीक्षण, कार्यकत्री व सहायिका का रोका वेतन

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों के परीक्षा कक्ष में बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम आदि का जायजा लिया। डीएम ने निर्देश दिये कि जिन कक्षाओं में परीक्षा कराई जानी है वहां सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करा लें। साथ ही परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के मोबाइल आदि रखने के लिए पर्याप्त दूरी पर स्थल बनायें। वहीं अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दिशा सूचक बोर्ड आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पत्रकारों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया

डीएम ने परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाये जाने के भी निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार, डीआईओएस एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार