बलरामपुर: भाजपा कार्य समिति की बैठक में कई निर्णय, जिले में चलाये जायेंगे कई अभियान

डीएन संवाददाता

भाजपा की पार्टी कार्यालय में आयोजित जिला कार्य समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इस मौके पर पार्टी द्वारा 5 मई तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के फैसले लिये गये।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी


बलरामपुर: भाजपा की पार्टी कार्यालय अटल भवन में आयोजित जिला कार्य समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में जिले में स्वच्छ भारत मिशन, उज्वला पंचायत, ग्राम शक्ति अभियान समेत किसान कल्याण कार्यशाला जैसे कई कार्यक्रमों को आयोजित करने की तिथि घोषित की गयी।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिला प्रभारी राम सुंदर चौधरी ने कई मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर पार्टी द्वारा 5 मई तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के फैसले लिये गये। 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: लोक कल्याण मेले के समापन पर सांसद ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

तय कार्यक्रम के मुताबिक इस माह 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत मिशन, 20 को उज्ज्वला पंचायत, 24 को पंचायती राज दिवस, 28 को ग्राम शक्ति अभियान, 30 को आयुष्मान भारत अभियान और 2 मई को किसान कल्याण कार्यशाला, 5 मई को आजीविका एवं कौशल विकास मेले का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर श्रावस्ती सांसद दद्दन मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जायेंगे। अलग-अलग विभागों द्वारा कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। भाजपा के कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों को जन मानस तक पंहुचाए और लाभ दिलाएं।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: बच्चों को देख जवान भी करने लगे योग, जन प्रतिनिधियों-अधिकारियों ने भी की शिरकत

जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की। बैठक में महामंत्री अजय सिंह पिंकू, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, सौरभ रतन पांडेय, वरुण सिंह, परमजीत सिंह, विजय श्रीवास्तव, अजय कृष्णा पांडेय, सुजीत शुक्ला, स्वर्ण लता श्रीवास्तव, मंजू तिवारी, विनय प्रकाश त्रिपाठी, विभिन्न मंडलों के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 










संबंधित समाचार