बलरामपुर: साइबर क्राइम टीम ने धोखाधड़ी से लूटे गये एक लाख से अधिक रुपये इस तरह करवाये वापस

डीएन ब्यूरो

बलरामपुर पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने धोखाधड़ी से लूटे गये एक लाख से अधिक रुपये पीड़ित को वापस करवाये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलरामपुर पुलिस
बलरामपुर पुलिस


बलरामपुर: बलरामपुर पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने एक शानदार उदाहरण पेश किया। साइबर क्राइम टीम ने बैंकों के साथ समन्वय करके धोखाधड़ी करके लूटे गये एक लाख से अधिक रुपये पीड़ित महिला को वापस करवाये।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार साइबर अपराधियों का शिकार हुई हलीमा खातून ने कहा “मैं साइबर टीम सहित पुलिस अधीक्षक को धन्यावाद ज्ञापित करती हूं। मैं जागरूक नहीं थी इसलिए मेरा बहुत बड़ा नुकसान हो गया। लेकिन बलरामपुर पुलिस की सतर्कता से आज दोबारा मेरे चेहरे पर खुशी लौटी है”।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा, 6 आरोपियों को दबोचा

शिकायतकर्ता हलीमा खातून को जिले की क्राइम ब्रांच की पुलिस ने धोखाधड़ी कर निकाले गए रुपयों में से एक लाख छह हज़ार पांच सौ रुपये वापस करवाये। 

बता दें कि पीड़िता हलीमा खातून ने क्राइम ब्रांच थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत के मुताबिक पुरानी बाजार पचपेड़वा में उसका पति शाबिर सरिया सीमेंट का काम करता है। उसे बिरला सीमेंट की आवश्यकता थी। इन्डिया मार्ट पर एक अंजान व्यक्ति से संपर्क किया गया था। इन्डिया मार्ट ऐप के माध्यम से कम दाम पर सरिया और सीमेंट देने का झांसा देकर दो लाख 95 हज़ार आठ सौ रुपये की ठगी कर ली। 

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश में ISIS आतंकी युसूफ के घर पर पुलिस छापेमारी, बलरामपुर से तीन संदिगध हिरासत में, विस्फोटक बरामद

पीड़िता की शिकायत पर क्राइम ब्रांच की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विभिन्न बैंक खातों के साथ वालेट से एक लाख छह हज़ार पाँच सौ रुपये वापस करवाये। 

बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा कि लगातार अभियान चलाकर लोगों को पुलिस द्वारा जागरूक किया जा रहा है। साइबर सेल की टीम लगातार हर छोटी बड़ी शिकायत पर नजर रख  रख रही है। जनता से अपील है किसी को भी अपनी निजी जानकारी न दे। जागरूक रहकर वह ऐसे अपराधों से बच सकते है।
 










संबंधित समाचार