बलरामपुर में डीएम का एक्शन! रिंग रोड कार्यों का निरीक्षण कर परखी गुणवत्ता

DN Bureau

डीएम पवन अग्रवाल ने शनिवार को रिंग रोड कार्यों का औचक निरीक्षण किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

निरीक्षण करते जिलाधिकारी पवन अग्रवाल
निरीक्षण करते जिलाधिकारी पवन अग्रवाल


बलरामपुर: शनिवार को डीएम पवन अग्रवाल ने रिंग रोड के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। जिससे डीएम के निरीक्षण से हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने लैब, कार्यों की गुणवत्ता सहित अंडरपास का निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डीएम पवन अग्रवाल ने निर्माणाधीन रिंग रोड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बहादुरापुर रेलवे क्रॉसिंग के आगे रिंग रोड की एंट्री प्वाइंट को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें | Balrampur News: बलरामपुर में लगेगा तीन दिवसीय मेला, जानिये इसकी खास बातें

उन्होंने रिंग रोड के प्वाइंट 0.67, प्वाइंट 1.67, प्वाइंट 7.20,प्वाइंट 9.345 पर अंडरपास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कास्टिंग कार्य का जायजा लिया। पिलर आदि पर हनी कांबिंग न पाए जाने नाराजगी व्यक्त की एवं पाई गई कमियों को दूर किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने रिंग रोड का स्लोप निरंतर मेनटेन किए जाने का निर्देश दिया। 

जिसके उपरांत उन्होंने कार्यदाई संस्था एनएच के लैब का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने लैब में कास्टिंग क्यूब का प्रेशर मशीन से क्षमता परखी एवं स्टॉक रजिस्टर, निर्माण सामग्री के टेस्टिंग रिपोर्ट का अवलोकन किया।  उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, डीईएसटीओ, तहसीलदार, एनएच के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें | नेपाल में भूकंप का केंद्र, बलरामपुर में भी महसूस हुए झटके; जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी










संबंधित समाचार