बलरामपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 77 जोड़ों की कराई गई शादी, दिए गए ये भेंट

डीएन ब्यूरो

जिला पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह योजना के तहत पूरे विधि विधान मंत्रोच्चारण व फेरों के साथ 77 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।



बलरामपुर: जिला पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम व विशिष्ट अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने सभी विवाहित वर-वधु को आशीर्वाद दी। सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि सरकार के तरफ से मिलने वाली धनराशि जल्द ही नव विवाहितो के खाते में भेज दी जाय, जिससे नवविवाहित जोड़ो को विभागों का चक्कर न लगाना पड़े। वहीं तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि अच्छे प्रयास से गरीब,निर्धन की मदद कर अच्छी सेवा किया जा सकता है जो योगी सरकार कर रही है। सामूहिक विवाह योजना के तहत पूरे विधि विधान मंत्रोच्चारण व फेरों के साथ 77 जोड़ों का विवाह कराया गया। 

 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 52 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

जिला प्रशासन की ओर से सभी नवविवाहित जोड़ों को उपहार के साथ आशीर्वाद देकर विदा किया गया। वहीं नवविवाहित जोड़ों के परिवारजनों के लिए खाने पीने की जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था गयी थी। सीडीओं फूलचन्द जायसवाल ने कहा कि यह दूसरा मौका है जब दाम्पत्य सूत्र में विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने का अवसर मिला। पिछली बार 52 जोड़े दाम्पत्य सूत्र बंधे थे। उन्होंने कहा कि समस्त जोड़ों को 10 हजार की सामग्री बेहतर गुणवत्ता पूर्ण जांच परख कर दिया जा रहा है। 


वहीं इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक जोड़े की शादी पर 35 हजार रुपये खर्च किए गये हैं। इस धनराशि का 20 हजार रुपये वधू के बैंक खाते में भेजा जाएगा। प्रत्येक वधू को 10-10 हजार रुपये के कपड़ा, बर्तन, पायल व बिछिया खरीद कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर में 'मतदाता जागरुकता रथ' बना आकर्षण का केन्द्र

विवाह कार्यक्रम में प्रभारी डीएम अरुण कुमार शुक्ल, सीडीओ, डीडीओ, जिला कृषि अधिकारी, समाज कल्याण विकास  अधिकारी, सभी विकास खण्ड अधिकारी, ईओ नगर पालिका सहित अधिकारी/कर्मचारी व भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार