बलरामपुर: परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा में नदारद मिले छात्र, बीएसए ने प्रधानाध्यापक को किया तलब

डीएन संवाददाता

बलरामपुर में परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा शुरू हो गई हैं, बीएसए रमेश यादव ने आज विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अनियमितताएं पायी गयी। पूरी खबर...

निरीक्षण करते बीएसए रमेश यादव
निरीक्षण करते बीएसए रमेश यादव


बलरामपुर: परिषदीय विद्यालयों के एग्जाम शुक्रवार से शुरू हो गए है। जिले के 1574 प्राथमिक व 646 जूनियर हाईस्कूल में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बीएसए रमेश यादव ने स्कूलों का निरीक्षण किया। बीएसए सबसे पहले धुसाह के प्राथमिक विद्यालय पहुचें। जहाँ पर वे परीक्षा के दौरान हुए इंतज़ामों से खुश नज़र आए. यहाँ पर नामांकित 206 छात्रों में 196 छात्र परीक्षा के दौरान उपस्थिति मिले।  

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: BSA कार्यालय पहुंचे जिलाधिकारी अरविंद सिंह, लिया ये बड़ा एक्शन

इसके बाद वो सेखुई कला के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। जहाँ पर नामांकित 112 छात्रों में सिर्फ 80 छात्र ही उपस्थित मिले। जिस पर बीएसए खासे नाराज नज़र आए और उन्होंने इसको लेकर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण माँगा। इसके बाद बलरामपुर देहात के कस्तूरबा गांधी में भी बीएसए पहुंचे। जहाँ पर नामांकित 100 छात्रों में सभी छात्र उपस्थित मिले। इस दौरान बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम नकलविहीन परीक्षा को लेकर कटिबद्ध है। विद्यालयो का औचक निरीक्षण 
के लिए टीम का भी गठन किया गया है।  

 

यह भी पढ़ें | महराजगंज में सिपाही परीक्षा संपन्न, 2813 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित










संबंधित समाचार