बलरामपुर: महिला थाना प्रभारी के प्रयास लाये रंग, दो साल से जुदा पति-पत्नी रहेंगे संग
महिला थाना प्रभारी मीना सिंह ने अपने अथक प्रयासों से एक घर को टूटने से बचा लिया। यहां एक पति-पत्नी पिछले दो साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे, जिसके कारण दोनो का मामला तलाक तक पहुंच गया था। पूरी खबर..
बलरामपुर: महिला थाना प्रभारी मीना सिंह ने अपने अथक प्रयासों से एक घर को टूटने से बचा लिया। यहां एक पति-पत्नी पिछले दो साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे, जिसके कारण दोनों का मामला तलाक तक पहुंच गया था लेकिन थाना प्रभारी ने दोनों के बीच सुलह कराकर एक नई मिशाल पेश की।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: थाना प्रभारी ने दिया महिलाओं की सुरक्षा का आश्वासन
जानकारी के मुताबिक गुड़िया का पति बालेदीन लगभग 2 साल से किसी बात को लेकर अलग रह रहा था। गुड़िया और पति बालेदीन के बीच आपसी मनमुटाव की जानकारी मिलने के बाद महिला थाना प्रभारी मीना सिंह ने सुलह के लिये दोनों को अपने पास बुलाया। कई चरण की बातचीत और काउंसलिंग करने के बाद दोनो के बाच थाना प्रभारी ने सुलह कराया। दोनों अब एक-दूसरे के साथ रहने के लिए राजी हो गये हां।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर में 'मतदाता जागरुकता रथ' बना आकर्षण का केन्द्र
महिला थाना प्रभारी ने दोनों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस कार्य में गुड़िया के पति बालेदीन के ग्राम प्रधान मोहम्मद जमाल तथा गुड़िया के ग्राम प्रधान राम प्यारे का अहम योगदान रहा। इस कार्य के लिए थाना प्रभारी तथा सहयोगियो महिला आरक्षी नीरज यादव, पारुल जायसवाल, अंबिका चौधरी का भी विशेष योगदान रहा।