बलरामपुर: पंचायती राज संस्थाओं की समीक्षा बैठक में लिये गये कई निर्णय

डीएन संवाददाता

उपसमिति द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं की योजनाओं में धन आवांटन और व्यय की समीक्षा की गयी। पूरी खबर..



 बलरामपुर: प्रदेश विधान सभा के पंचायत राज समिति की प्रथम उपसमिति द्वारा जिले की सभी ग्राम पंचायतों, जिला पंचायतों व क्षेत्र पंचायतों की समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में योजनाओं के लिये धन आवांटन व व्यय की समीक्षा भी की गयी।

उपसमिति द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं की योजनाओं में कितना- कितना धन आवांटित हुआ, कितना व्यय हुआ तथा कितने कार्य कराये गये, कितने कार्य शेष रह गये आदि की समीक्षा की गयी।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: समीक्षा बैठक के लिए बुलाये गए विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ सीडीओ ने की अभद्रता

समीक्षा बैठक के दौरान यह पाया गया कि वर्ष 2010 से नियमानुसार ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई हैं। उप समिति के सभापति तथा सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब संबंधित अधिकारी नहीं दे पाए, जिसके लिए उन्हें सख्त हिदायत तथा नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया। उप समिति की अगली बैठक लखनऊ में होगी। 

समीक्षा बैठक के दौरान सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, प्रभारी जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला, सीडीओ फूलचंद्र जयसवाल, परियोजना निदेशक  जनार्दन सिंह, डीपीआरओ एसपी सिंह, बीडीओ गोपी नाथ पाठक सहित पंचायती राज तथा ग्राम पंचायत विभाग से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: निकाय चुनाव में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये अधिकारियों को कई निर्देश










संबंधित समाचार