बलरामपुर: नववर्ष महोत्सव पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा को लेकर एसपी के साथ बैठक
18 मार्च को नववर्ष महोत्सव पर वाहनों से निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के साथ हुई बैठक में कई निदेर्श दिये गये। पूरी खबर..
बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के साथ नववर्ष महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में 18 मार्च को नववर्ष महोत्सव पर वाहनों से निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर विशेष चर्चा की गई।
समिति के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिह्न व ओंम पट्टी से सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अशोक तिवारी ने कहा कि 18 मार्च के सुबह 6 बजकर 7 मिनट पर नववर्ष का स्वागत ओम भवन पर यज्ञ के साथ होगा और महत्वपूर्ण पुस्तक का विमोचन होगा। शोभायात्रा में प्रमुख घोष होगा ‘जनवरी में न बौराएंगे, भारतीय नववर्ष मनाएंगे। दारू को न हांथ लगाएंगे, यज्ञ से नववर्ष मनाएंगे। हम सबका कौन धर्म, वन्देमातरम् वन्देमातरम्’।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: एसपी ने ली एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की मासिक समीक्षा बैठक
इस अवसर पर आर्य युवक परिषद के नगर अध्यक्ष डॉ तुलसीश दुबे ने बताया कि सांसद व विधायक की अगुवाई में 25 टोली नायकों के नेतृत्व में लगभग 500 वाहनों से यह शोभायात्रा निकाली जायेगी। आयोजन समिति ने प्रशासन से पूर्ण तालमेल का आश्वासन दिया और बलरामपुर वासियों से निवेदन किया है कि शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत करें तथा भारतीय नववर्ष का स्वागत यज्ञ, दीपक जलाकर करे।
बैठक में चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू, हरिकान्त मिश्रा, अजय सिंह पिंकू, सत्य प्रकाश शुक्ला, अपूर्व सिंह, अम्बरीष शुक्ल, कृष्ण कुमार तिवारी व अखिलेश्वर समेत कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं को किया गया जागरूक