बलरामपुर: नये जिलाधिकारी ने संभाला कार्यभार, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

डीएन संवाददाता

बलरामपुर जिले में नवागत जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कार्यभाल संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही उन्होंने अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश जारी कर दिये है। पूरी खबर...

डीएम कृष्णा करुणेश (फाइल फोटो)
डीएम कृष्णा करुणेश (फाइल फोटो)


बलरामपुर: जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वो हापुड़ में तैनात थे। कार्यभार संभालते ही उन्होंने जिले के अन्य  विभाग के अधिकारियों से बात की और कई तरह की जानकारी हासिल की।  

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: डीएम ने उजागर किया ईवीएम वेयर हॉउस घोटाला, 4 के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच के आदेश

कार्यभार संभालने के बाद बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय से अपने विभागों में बैठें ताकि लोगों की समस्या का जल्द से निस्तारण हो सके। वहीं उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिया कि वे गांव में रोस्टर के हिसाब से लेखपाल व सचिव की उपस्थिति में जन सुनवाई करें। इस दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी फाइल विभाग में न रोकी जाए।  

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: समाधान दिवस पर डीएम ने दिये कई जरूरी निर्देश, कहा- लापरवाही क्षम्य नहीं

बैठक में सीडीओ फूल चंद जायसवाल, एडीएम अरुण कुमार शुक्ला, एडीएम न्यायिक रामानुज सिंह, सीएमओ घनश्याम सिंह, पीडी जनार्दन सिंह सभी एसडीएम सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार