बलरामपुर: एसएसबी ने अवैध शीशम की लकड़ी भरा ट्रक पकड़ा, दो वन तस्कर गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने अवैध शीशम की लकड़ियों से भरे एक ट्रक के साथ दो वन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों से पूछताछ जारी है। पूरी खबर..

ट्रक और गिरफ्तार वन तस्करों के साथ एसएसबी के जवान
ट्रक और गिरफ्तार वन तस्करों के साथ एसएसबी के जवान


बलरामपुर: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 9वीं वाहिनीं जवानों ने सीमा चौकी सिरिया नाका के पास से अवैध शीशम की लकड़ियों से लोड़ ट्रक के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। लकड़ियों से भरे ट्रक को वन चौकी बनकटवा के सुपूर्द कर दिया गया।

 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: एसएसबी ने पेड काटते व्यक्ति के किया गिरफ्तार

सीज किया गया ट्रक

 

एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेण्ट आशीष नैथानी ने बताया कि गश्ती के दौरान जवानों ने एक व्यक्ति को जंगल में लकड़ी काटकर ट्रक में लादते देखा। जवानों ने उन्हें रोकने के लिये आवाज लगाई तो वे ट्रक को छोडकर भागने का प्रयास करने लगे। उसी दौरान जवानों ने पीछा करके उन्हें पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: अनिल हत्याकांड का खुलासा, झगड़े में गला दबाने से हुई मौत

ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें शीशम के 200 बोटे बरामद किये गये। गिरफ्तार किए गये दोनो अभियुक्तों  के नाम उसमान पुत्र बाबू, मोइस अहमद पुत्र रहीस निवासी अैनिहतिनसी हैं।
 










संबंधित समाचार