बलरामपुर में छात्रों के बीच हुई ये अनोखी प्रतियोगिता, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

डीएन संवाददाता

बलरामपुर में आयोजित एकांकी प्रतियोगिता में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं


बलरामपुर: एमएलके पीजी कॉलेज में भव्य एकांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिता की अध्यक्षता बीके सिंह सचिव, प्रबंध समिति ने किया। कार्यक्रम का निर्देशन महाविद्यालय प्राचार्य एवं सांस्कृतिक निदेशिका द्वारा किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह जानकारी देते हुए एमएलके महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर देवेंद्र चौहान ने बताया कि एकांकी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रोफेसर विमल प्रकाश वर्मा, तारिक कबीर एवं डॉ. केके सिंह उपस्थित रहे।

सभी प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियांशु मिश्र द्वारा किया गया और समन्वयक की भूमिका डॉ बीएल गुप्ता ने निभाई। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: जानिए निषाद समाज को जगाने के लिए जिले में पहुंचे मंत्री ने क्या कहा

विभिन्न विधाओं में आयोजित हुई प्रतियोगिता

एमएलके महाविद्यालय के प्रांगण में एकांकी प्रतियोगिता के क्रम में विविध प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान द गिफ्ट, द्वितीय स्थान साक्षात्कार व तृतीय स्थान टीम आत्मविश्वास ने प्राप्त किया। वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान अभिषेक, द्वितीय स्थान आर्यन को एवम् तृतीय स्थान शिवा पाठक को मिला।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री महिला वर्ग में पकीर्ति उपाध्याय, शिखा पांडेय एवम अक्षरा सिंह क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। सर्वश्रेष्ठ एंकर का खिताब साध्वी द्विवेदी ने अपने नाम किया।

छात्रों का होता सर्वांगीण विकास 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने जानिये क्या गजब काम किया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीके सिंह, संयुक्त सचिव, प्रबंध समिति छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है। 

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय ने अपने संबोधन में कहा नाट्यकला छात्रों में सृजनात्मकता को बढ़ावा देती है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।










संबंधित समाचार