पायनियर पब्लिक स्कूल खास कार्यक्रम, हनुमान जन्मोत्सव पर रखा गया भव्य सांस्कृतिक प्रोग्राम
पायनियर पब्लिक स्कूल में हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए है। जिसमें छात्रों की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

बलरामपुर: पायनियर पब्लिक स्कूल एवं महाविद्यालय में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा भगवान हनुमान के जीवन, चरित्र एवं आदर्शों को मंच पर जीवंत किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. एमपी तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी एवं प्रधानाचार्य शिखा पांडेय ने भगवान हनुमान के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद छात्रों को भगवान हनुमान के जन्म, उनकी बाल लीलाओं एवं समर्पण की भावना से परिचित कराया गया। विद्यालय प्रबंधक डॉ. एमपी तिवारी एवं शिक्षकों ने छात्रों को हनुमान जन्म कथा सुनाई, जिसे बच्चों ने बड़ी श्रद्धा एवं उत्सुकता के साथ सुना।
यह भी पढ़ें |
सावधान! आप भी चलाते है गाड़ी तो पढ़िये ये खबर, जानिये बलरामपुर का ये मामला
इस अवसर पर छात्रों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिससे पूरे परिसर में आध्यात्मिक वातावरण बन गया। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू हो गया। 'वीर हनुमान अति बलवाना' गीत पर प्रस्तुत समूह नृत्य ने सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस नृत्य में मोहिनी, आराध्या, सौम्या, प्रज्ञा एवं इशिता का शानदार प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा।
इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं द्वारा राम-हनुमान मिलन, हनुमान कथा एवं सीता खोज जैसे प्रसंगों पर आधारित लघु नाटकों का मंचन किया गया, जिसने उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की अद्भुत अभिनय क्षमता एवं समर्पण ने सभी का मन मोह लिया।
यह भी पढ़ें |
Balrampur News: विधायक ने सिलेंडर ब्लास्ट में पीड़ित परिजनों के घाव पर लगाया मरहम
कार्यक्रम की सफलता में प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय सहित राघवेन्द्र त्रिपाठी, ए.के. तिवारी, किरन मिश्रा, उर्वशी शुक्ला एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन के माध्यम से विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं में धार्मिक चेतना, सांस्कृतिक मूल्यों एवं नैतिक शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया, जो अत्यंत सराहनीय रहा।