बलरामपुर: घर में आग लगने से तीन साल की मासूम की जिंदा जलकर मौत

डीएन ब्यूरो

गर्मी का मौसम शुरू होते हैं जिले में अग्निकांड का सिलसिला जारी हो गया है। मंगलवार को एक मकान में आग लगने से 3 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आग से सब कुछ खाक
आग से सब कुछ खाक


बलरामपुर: जनपद के थाना हरैया क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक मकान में आग लगने से तीन साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। आग के कारणों का पता नहीं लग सका है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक थाना हरैया क्षेत्र के ग्राम बलोहा में उस समय मातम छा गया, जब आग की चपेट में आने से तीन वर्षीय ज्योति की मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

मंगलवार को कंधई लाल के फूस के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। 

ज्योति की मां ने बताया कि उसकी पुत्री दूसरे घर में खेल रही थी। जब आग लगने की सूचना मिली तो वह अपनी बिटिया के तलाश में जुट गई। काफी खोजबीन के बाद ज्योति मृत अवस्था में मिली। वही पूरी तरह से झुलस गई थी। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: अस्‍पताल में डॉक्‍टरों की लापरवाही से मासूम की मौत, परिजनों का हंगामा

मासूम की मौत से न सिर्फ परिवार में साथ ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। 

मौके पर पहुंचे गोविंद राम प्रभारी निरीक्षक थाना हरैया ने बताया की मृतक ज्योति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जानकारी होते ही उचाधिकारियो ने भी मौके पर पहुंच कर पीड़ित से मुलाकात की है और समुचित सहायता दिलवाने की बात कही।










संबंधित समाचार