Balrampur Weather: बलरामपुर में बदला मौसम! बारिश ने दी राहत, पर किसानों की बढ़ी परेशानी

डीएन ब्यूरो

यूपी के कई जिलों में मौसम ने करवट ले ली है। ऐसे में बलरामपुर में भी मौसम की मार झेलनी पड़ रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बारिश में भीगी गेंहू की फसल
बारिश में भीगी गेंहू की फसल


बलरामपुर: जिले में गुरुवार को अचानक मौसम ने करवट बदली, जिससे आम लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों की चिंताएं बढ़ गईं। बुधवार देर रात से शुरू हुई बूंदाबांदी ने जिले का मौसम खुशनुमा कर दिया, जिससे लोग गर्मी से कुछ राहत की सांस ले पाए। तापमान में गिरावट आने से सामान्य जनजीवन कुछ हद तक सहज हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हालांकि यह राहत किसानों के लिए आफत बन गई। जिले में बेमौसम बारिश से सैकड़ों बीघा खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं। गेहूं, सरसों व कई मौसमी सब्जियों की फसलें पानी में भीगकर बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई हैं। किसान रोमित, कमलेश, गोलू व अनुज ने बताया कि इस बार मेहनत रंग ला रही थी, लेकिन अचानक हुई इस बारिश ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खेतों में जलभराव हो गया है, जिससे फसल की कटाई व भंडारण में भी बाधा आ रही है।

यह भी पढ़ें | सावधान! आप भी चलाते है गाड़ी तो पढ़िये ये खबर, जानिये बलरामपुर का ये मामला

प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

जिले में मौसम में आए इस अप्रत्याशित बदलाव के बाद जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सक्रिय हो गया है। आपदा प्रबंधन सलाहकार अरुण सिंह ने लोगों को आगाह किया है कि आगामी सात दिनों तक मौसम प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान तेज हवाएं,ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें | Balrampur News: विधायक ने सिलेंडर ब्लास्ट में पीड़ित परिजनों के घाव पर लगाया मरहम

जारी एडवाइजरी में ये सुझाव दिए गए हैं

  • खेतों में खड़ी फसल को सुरक्षित करने के उपाय करें।
  • बिजली के खंभों, पेड़ों और कच्चे मकानों से दूर रहें।
  • अनावश्यक रूप से घर से बाहर जाने से बचें।
  • मौसम संबंधी अपडेट पर नजर रखें
  • प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

एक ओर जहां बारिश ने आम लोगों को राहत पहुंचाई है, वहीं दूसरी ओर किसानों के लिए यह बड़ा झटका है। अब सभी की निगाहें आने वाले दिनों के मौसम और सरकार की राहत योजनाओं पर टिकी हैं।










संबंधित समाचार