बांदा: तालाब में नहाने के दौरान बच्चे की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

डीएन ब्यूरो

यूपी के बांदा में गुरुवार को एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


बांदा: जनपद के बबेरु कोतवाली क्षेत्र स्थित परसौली गांव में अपने परिजनों के साथ रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में गए एक बच्चा तालाब में नहाने के दौरान डूब गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन व रिश्तेदारों ने बच्चे को तालाब से बाहर निकाल कर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव की है। मृतक की पहचान आदर्श पुत्र अवधेश उम्र 8 निवासी जमुनिहा पुरवा के रुप में हुई है। 

यह भी पढ़ें | Accident in UP: यूपी में कानून की उड़ रही धज्जियां, बांदा में हर्ष फायरिंग ने ली मासूम की जान

बच्चे के शोकाकुल परिजन

जानकारी के अनुसार आदर्श अपने परिजनों के साथ शादी समारोह कार्यक्रम में गया था। बच्चा अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने चला गया और नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से बच्चा डूब गया, जैसे ही आस-पास मौजूद लोगों ने देखा तो तुरंत बच्चे के परिजन व रिश्तेदारों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन व रिश्तेदारों ने बच्चे को तालाब से बाहर निकाल कर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस व राजस्व विभाग की टीम घटना की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बांदा में पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, गुस्साए पति ने किया ये कारनामा










संबंधित समाचार