Crime in UP: यूपी के बांदा में नाबालिग किशोरी का खून से लथपथ शव उसके घऱ से बरामद
यूपी के बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के खटान गांव में एक नाबालिग लड़की का रक्तरंजित शव उसके घर से बरामद किया गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
![लड़की का शव घर से बरामद (फाइल फोटो)](https://static.dynamitenews.com/images/2022/05/29/banda-up-teenagers-body-recovered-from-home/62930806da0fc.jpg)
बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के खटान गांव में एक नाबालिग लड़की का रक्तरंजित शव उसके घर से बरामद किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
कमासिन थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी का शव शनिवार को उसके घर से मिला। वह 11वीं कक्षा की छात्रा थी।
यह भी पढ़ें |
Noida: एक घर में युवक का शव मिला, हत्या की आशंका
उन्होंने बताया कि घटना का पता तब चला जब लड़की के परिजन खेत से घर लौटे। लड़की के पेट पर हमले के निशान पाए गए हैं, लेकिन घटनास्थल पर कोई हथियार नहीं मिला।
शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है,मामले की जांच की जा रही है (भाषा)
यह भी पढ़ें |
कानपुर: झाड़ियों में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव