Presidential Election: कर्नाटक के पूर्व CM कुमारस्वामी ने देवेगौड़ा के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर किया ये खुलासा

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि उनके पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नहीं लडेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी  (फाइल फोटो)
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो)


बेंगलुरू:  कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि उनके पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नहीं लडेंगे।

यह भी पढ़ें | Karnataka: देवेगौड़ा ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, कर्नाटक की जनता का पैसा पांच राज्यों के चुनाव में किया खर्च

 कुमारस्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “ राष्ट्रपति पद के लिए श्री देवेगौड़ा के चुनाव लड़ने का कोई सवाल ही नहीं है। उनकी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। वह कर्नाटक में जद(एस) को एक स्वतंत्र सरकार बनाते देखना चाहते हैं और यही उनका उद्देश्य है।”इससे पहले विपक्षी नेताओं राष्ट्रवादी कांग्रेस सुप्रीमो शरद पवार और नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके हैं।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के लिए गत15 जून को बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक बेनतीजा रही , हालांकि श्री कुमारस्वामी ने संकेत दिया कि इस संबंध में 20 जून को एक और बैठक आयोजित की जा सकती है।वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होने जा रहा है। इससे पहले 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होगा।

यह भी पढ़ें | देवेगौड़ा आगामी 11 दिन में 42 स्थानों पर जद (एस) के लिए प्रचार करेंगे

नये राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 जून है और वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी। फिलहाल किसी भी राजनीतिक दल ने अपने उम्मीदवारों को अंतिम रूप नहीं दिया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को विपक्ष के साथ सर्वसम्मति से उम्मीदवार का पता लगाने के लिए विचार-विमर्श करने के लिए प्रतिनियुक्त किया है। वहीं एक सुचारू चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए भाजपा ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय प्रबंधन टीम का गठन किया है।  (वार्ता)










संबंधित समाचार