कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, एसिड हमला पीड़ितों को आश्रय मुहैया कराने की घोषणा

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को दोहराया कि राज्य सरकार तेजाब हमले के पीड़ितों के लिए आश्रय स्थल देने का आदेश जारी करेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बसवराज बोम्मई, मुख्यमंत्री, कर्नाटक (फाइल फोटो)
बसवराज बोम्मई, मुख्यमंत्री, कर्नाटक (फाइल फोटो)


बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को दोहराया कि राज्य सरकार तेजाब हमले के पीड़ितों के लिए आश्रय स्थल देने का आदेश जारी करेगी।
श्री बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा,“एसिड हमला पीड़ितों को तीव्र मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ता है और उन्हें समाज द्वारा अस्वीकार कर दिया जाता है। उनकी सहायता करना सरकार की जिम्मेदारी है।

इस संबंध में उनकी मासिक पेंशन 3000 रुपये से बढ़ाकर 10000 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा उन्हें जगह और आवास प्रदान किया जाएगा। स्वरोजगार के लिए पांच लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी ताकि वे अपने दम पर सम्मान का जीवन जी सकें।”

यह भी पढ़ें | बोम्मई ने किया ‘40 प्रतिशत कमीशन सरकार’ टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर पलटवार, जानिये क्या कहा

प्रशासन को जवाबदेह बनाने और सेवाओं को नागरिकों के दरवाजे तक ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए श्री बोम्मई ने कहा कि किसानों के दरवाजे तक राजस्व दस्तावेज पहुंचाने का कार्यक्रम शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा,“इससे 50 लाख से अधिक परिवारों को मदद मिलेगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के दरवाजे पर पहुंचाई जानी चाहिए। नई पहल इस उद्देश्य को पूरा करेगी।

यह भी पढ़ें | कर्नाटक चुनाव की सरगर्मियों के बीच नेताओं के भाजपा छोड़ने पर जानिये क्या बोले मुख्यमंत्री बोम्मई

श्री बोम्मई ने कहा कि राजस्व विभाग के कामकाज में नई गतिशीलता आ रही है और सत्ता के विकेंद्रीकरण का उद्देश्य यह देखना है कि विधान सौधा से लेकर नागरिकों के दरवाजे तक प्रशासन तंत्र सुचारू रूप से चलता रहे। उन्होंने कहा,“विधान सौधा में बिजली नहीं रुकनी चाहिए। यह लाभार्थियों तक शहद की तरह प्रवाहित होनी चाहिए। (वार्ता)










संबंधित समाचार