Weather Update: कर्नाटक में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अनुमान

डीएन ब्यूरो

मौसम विभाग ने कर्नाटक में अगले चार दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कर्नाटक में  भारी बारिश का अनुमान
कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान


बेंगलुरू: मौसम विभाग ने कर्नाटक में अगले चार दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

राज्य में तीन से सात जून तक तटीय क्षेत्र के दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ जिलों, बेल्लारी, बेंगलुरु शहर, बेंगलुरु ग्रामीण, चामराजनगर, चिक्कमगलुरु, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, हासन और कोडागु जिलों में येलो अलर्ट की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली पर मेहरबान हुआ मौसम, झमाझम बारिश ने दिलाई उमस से निजात, जानिये मौसम का पूरा हाल

मौसम विभाग ने कोलार, मांड्या, रामनगर, शिमोगा और तुमकुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

इससे पहले गुरुवार को हासन जिले के अरसीकेरे में पांच सेंटीमीटर और दक्षिण कन्नड़ जिले के सुब्रमण्यममणि और तुमकुर जिले के बाराकूर में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश हुई और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | Mumbai Rains: मुंबई में अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश के आसार, जानिये मौसम की ताजा स्थिति










संबंधित समाचार