बैंकाक के सैन्य अस्पताल में विस्फोट, 24 घायल

डीएन संवाददाता

बैंकाक के सैन्य अस्पताल में सोमवार को विस्फोट होने से 24 लोग घायल हो गए। सैन्य तख्तापलट की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर विस्फोट हुआ।

घटनास्थल की पुष्टि करती पुलिस
घटनास्थल की पुष्टि करती पुलिस


बैंकाक:  थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में सोमवार सुबह एक फ्रामोंगकुटक्‍लाव अस्‍पताल में जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में 24 लोगों के घायल होने की खबर है। यह अस्‍पताल रिटायर्ड आर्मी आफिसर्स के बीच काफी प्रचलित है। यह धमाका उस समय हुआ है जब थाइलैंड में तख्‍तापलट को तीन वर्ष पूरे हो गए हैं। बता दें कि 22 मई 2014 में थाइलैंड में तख्‍तापलट हुआ था।

सैन्य अस्पताल में हुआ बम धमाका

बैंकाक पुलिस की एक्सिप्लोतजिव आर्डनेंस टीम के कमांडर कमथार्न आर्चन ने बताया, 'यह एक बम धमाका था। हमें जांच के दौरान कुछ टुकड़े मिले हैं, जिनसे बम बनाया गया था। फिलहाल अधिकारी सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं।'

जानकारी के मुताबिक इस विस्‍फोट के बाद दुर्घटनास्‍थल से पुलिस को कुछ वायर और बैटरीज मिली हैं जिनसे इस बात की पुष्टि हुई है कि यह एक बम विस्‍फोट था।

यह भी पढ़ें | मैनचेस्टर में म्यूजिक कान्सर्ट के दौरान बम धमाका

यह भी पढ़ें: सीरिया में दमिश्क एयरपोर्ट पर ‘भीषण’ विस्फोट

पहले भी हुए विस्फोट

यह भी पढ़ें | काबुल की मस्जिद में विस्फोट, 4 की मौत, 8 लोग घायल

इस महीने की शुरुआत में बैंकॉक के पट्टानी स्थित रेसॉर्ट में एक कार में ब्‍लास्‍ट हुआ था। उस घटना में 50 लोग घायल हो गए थे। पट्टानी में ही पिछले वर्ष अगस्‍त में दो बम विस्फोट हुए थे। इस धमाके में एक व्‍यक्ति के मारे जाने की खबर थी तो वहीं 29 लोग घायल हो गए थे।










संबंधित समाचार