तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में बांग्लादेशी कलाकारों का रोड शो, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के राजनीतिक दल तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैयालाल अग्रवाल के लिए बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस अहमद ने प्रचार किया है। जिस पर गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है वहीं भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर रैली, रोड शो और जनसभाओं का दौर जारी है। लेकिन इस सबके बीच कुछ ऐसी भी खबरें भी आ जाती है जो सामान्य चुनावी प्रचार से अलग विवादों को खड़ा कर देती हैं।
कुछ ऐसा ही हुआ तृणमूल के कन्हैया लाल के चुनाव प्रचार में पहुंचे बांग्लादेशी कलाकारों की फोटो वायरल होने के बाद। फोटो वायरल होते ही भाजपा नेताओं ने पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें |
नीतीश ने ममता, अखिलेश से की मुलाकात, सर्वदलीय बैठक का रखा गया विचार
Ministry of Home Affairs (MHA) has asked for a report from Foreigners Regional Registration Office (FRRO) on Bangladeshi actor Ferdous campaigning for TMC in West Bengal. pic.twitter.com/9uj22bZvEn
— ANI (@ANI) April 16, 2019
खबर की जानकारी होने पर गृह मंत्रालय ने भी विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है। वहीं पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि देश के लोकतंत्र के चुनावी पर्व में एक विदेशी नागरिक कैसे प्रचार कर सकता है।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, विपक्षी गठबंधन को दिया झटका
आचार संहिता में विदेशियों के प्रचार के बारे में नहीं स्पष्ट है स्थिति
गौरतलब है कि चुनाव आयोग की आचार संहिता में विदेशी नागरिक के प्रचार करने के बारे में साफ तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है। टीएमसी की ओर से इसी को आधार बनाकर कहा गया है कि पार्टी ने किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। विदेशी कलाकार से प्रचार करवाना कुछ भी गलत नहीं है।