लखनऊ: क्या है सदफ फातिमा की मौत का कारण? गिर पड़ी थीं कुर्सी से
यूपी के लखनऊ में बैंक अफसर सदफ फातिमा की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में विभूतिखंड स्थित एचडीएफसी बैंक की 45 साल की महिला अफसर सदफ फातिमा (Sadaf Fatima) की ऑफिस में काम करते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्राथमिक जांच में कहा गया कि उनको हार्ट अटैक आया है। पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने पर पता चलेगी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सदफ फातिमा एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट पद तैनात थीं। वह काम करते समय अचानक कुर्सी से नीचे गिर पड़ी थीं। आनन-फानन में उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सदफ फातिमा के बहनोई का बयान
इस मामले में सदफ फातिमा के बहनोई का कहना है कि सदफ को ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) की बीमारी थी। तीन दिन पहले ही तबीयत खराब होने पर उनको केजीएमसी ले जाया गया था। तीन दिन के अवकाश के बाद वह मंगलवार को ऑफिस गई थीं। लंच करने के दौरान वह अचानक कुर्सी से नीचे गिर पड़ीं। इसके बाद सहकर्मी उन्हें लोहिया अस्पताल (Lohia Hospital) लेकर गये थे।
यह भी पढ़ें |
जानिये 1 अक्टूबर से होने वाले 5 बड़े बदलाव, जानना है बेहद जरूरी
वजीरगंज इलाके में रहती थी मृतका
मृतका सदफ वजीरगंज इलाके में परिजनों के साथ रहती थीं। उन्होंने शादी नहीं की थी। उनके परिवार में उनकी मां कनीस फातिमा, बहन सबिया (Sabiya) और बहनोई मजहर हैं। वह मंगलवार सुबह ऑफिस पहुंचीं और तीसरी मंजिल पर स्थित अपने चैंबर में चली गईं। दोपहर करीब 1 बजे अपनी अन्य सहकर्मियों के साथ लंच करने के लिए सेकंड फ्लोर पर कैफेटेरिया में गई थीं। कुछ ही बाद में अचानक वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं। इस पर सहकर्मियों ने आनन-फानन में उन्हें लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कुछ देर पहले खाई थी टैबलेट
सहकर्मियों ने पुलिस (Police) को बताया कि सदफ दूसरी मंजिल पर स्थित कैफेटेरिया में कुर्सी पर आकर बैठी थीं। उन्होंने पर्स से एक टैबलेट निकालकर खाई थी। उसके कुछ ही देर बाद वह फर्श पर गिर गईं। होश में न आने पर सहकर्मी उन्हें लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई।
तबीयत रहती थी खराब
विभूतिखंड इंस्पेक्टर सुनील कुमार (Sunil Kumar) ने कहा कि परिजनों ने बताया कि सदफ की तबीयत खराब रहती थी। कुछ दिन पहले इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बीती मंगलवार को सदफ ने ऑफिस जॉइन किया था। परिजन पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने पीएम के बाद ही शव देने की बात कही।
यह भी पढ़ें |
सिसवा में श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाने की जोरदार तैयारियां, जानिये खास बातें