Road Accident in UP: बाराबंकी में 60 यात्रियों से भर बस को ट्रक ने मारी, चार की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र में शनिवार तड़के ट्रक की टक्कर से डबल डेकर बस में सवार चार यात्रियों की मृत्यु हो गयी जबकि 20 से अधिक घायल हो गये। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
बाराबंकी:उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र में शनिवार तड़के ट्रक की टक्कर से डबल डेकर बस में सवार चार यात्रियों की मृत्यु हो गयी जबकि 20 से अधिक घायल हो गये।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: बुलंदशहर में ट्रक और बस की टक्कर में चार यात्रियों की मौत, नौ घायल
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नेपाल से गोवा जा रही डबल डेकर बस रामनगर क्षेत्र में बस पंक्चर हो गई। ड्राइवर टायर बदलने लगा और कुछ यात्री बस से नीचे उतर कर टहलने लगे।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: कौशांबी में यमराज बनकर दौड़ रहे ट्रक की टक्कर से पुलिसकर्मी की मौत
इस बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि 20 से अधिक घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां दो की हालत अति गंभीर होने पर उन्हे लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
उन्होने बताया कि बस में करीब 80 यात्री सवार थे। सभी नेपाल के रहने वाले बताए जाते हैं जो गोवा मजदूरी के लिए जा रहे थे। सुरक्षित और मामूली रूप से घायल हुये यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद नेपाल वापस भेजने के इंतजाम किये जा रहे हैं।(वार्ता)