Barabanki: स्लैब मशीन में करंट लगने से मजदूर की मौत, दो की हालत गंभीर

डीएन ब्यूरो

बाराबंकी में मिक्सर मशीन हटाने के दौरान लोहे का एंगल हाईटेंशन लाइन में छू जाने से करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से झुलस गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मामले की जानकारी पर पहुंचे पुलिसकर्मी।
मामले की जानकारी पर पहुंचे पुलिसकर्मी।


बाराबंक: रामनगर कोतवाली क्षेत्र के सीहामऊ गांव में छत की ढलाई के बाद मिक्सर मशीन हटाने के दौरान लोहे का एंगल हाईटेंशन लाइन में छू गया। इससे एंगल पकड़े तीन मजदूर करंट की चपेट में आ गए। एक की मौत हो गई जबकि बाकी दोनों को अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh : शाहजहांपुर में एक कारखाने में बॉयलर फटा, मजदूर की हुई मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार मंगलवार को सीहामऊ के मनोज कुमार के मकान की छत पड़ रही थी। छत ढलई के बाद मिक्सर मशीन का चैनल खोलने के दौरान एंगल पास से गुजरी हाईटेंशन लाइन को छू गया। इससे चैनल पकड़े बिठौरा गांव निवासी लक्षीराम, जितेंद्र व सीहामऊ के ही निवासी विश्वनाथ करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से लक्षीराम की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: देश में एक बाघ और घटा, करंट लगने से बाघ की मौत

लोगों ने आननफानन जितेंद्र व विश्वनाथ को इलाज के लिए सीएचसी रामनगर भेजा। वहां झुलसे मजदूरों की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना से हड़कंप मचा है। रामनगर के कोतवाल रत्नेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार