Barabanki News: बाराबंकी में दिमागी बुखार के नियंत्रण को लेकर शुरू हुआ खास अभियान
संचारी रोगों व दिमागी बुखार के नियंत्रण को लेकर बाराबंकी में आज राज्य मंत्री ने संचारी रोग अभियान का शुभारंभ किया। इसके साथ ही हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। पढ़िये डाइनामाट न्यूट की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: जिले में आज संसदीय कार्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह ने चिकित्सा शिक्षा परिवार कल्याण व मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से वेक्टर जनित रोगो, संचारी रोगों व दिमागी बुखार पर नियंत्रण को लेकर संचारी रोग अभियान का शुभारंभ किया।
बता दें कि प्रदेश सरकार संचारी रोगों से बचाव के लिए अभियान चलाती है, जिससे की शहर या गांव के लोग स्वस्थ रह सकें।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी: हाईवे पर पलटा पेट्रोल टैंकर, धमाके से लगी आग में कई घायल
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार संसदीय कार्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर सिंह ने संचारी रोग अभियान का शुभारंभ जीआईसी ऑडिटोरियम में किया। साथ ही हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
इस दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, सीडीओ व सीएमओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: शराब के नशे में चूर दबंगों ने की यूपी पुलिस के सिपाही संग मारपीट, सरेआम फाड़ी वर्दी
राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह ने कहा कि संचारी रोगों को दूर भगाना और आम जनमानस की बीमारियों से सुरक्षा करना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रदेश में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिससे संचारी रोगों से आम जनमानस का बचाव किया जा सके।