बाराबंकी: पति पत्नी के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, पुरानी रंजिश में फंसाने के लिए रची थी लूट की झूठी कहानी
बाराबंकी में पुलिस ने पति पत्नी के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा किया हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: जनपद में पुलिस ने पति पत्नी के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा किया हैं। थाना बदोसराय क्षेत्र में तारापुर गुमान थाना रामनगर निवासी नंद किशोर मिश्रा ने बैंक से अपनी पत्नी के साथ पचास हजार रुपए निकालकर आते समय मार्ग में लूट लिए जाने के संबंध में पुलिस को सूचना देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के संबंध में स्वाट, सर्विलांस एवं थाना बदोसराय पुलिस टीम लगाई गई थी।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी: युवक की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डा अखिलेश नारायण ने पुलिस लाइन में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा की गई जांच में यह तथ्य सामने आया कि नंद किशोर मिश्रा, उनकी पत्नी एवं पुत्र मुकेश तथा दामाद रवि के बयान बार बार बदल रहे थे जो संदिग्ध थे।
यह भी पढ़ें |
Sant-Kabir-Nagar: मेडिकल स्टोर संचालक से लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जब पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो यह बात प्रकाश में आई कि शिकायतकर्ता के गांव के ही विपक्षी वीरेंद्र सिंह से उसका बिजली का पोल एवं केबिल हटाने को लेकर पुराना विवाद था जिसके कारण मारपीट भी हुई थी। रंजिशन झूठे मुकदमें में फसाने के लिए नंदकिशोर मिश्रा द्वारा यह झूठी लूट की कहानी रचते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने लूट में बताए गए रुपए भी बरामद कर लिए हैं।