बरेली: गाँव के बाहर सोने गये किसान का जला हुआ शव मिला, हत्या की आशंका
बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में रविवार को एक किसान का जला हुआ शव मिला, जिसकी हत्या की आशंका जतायी गयी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बरेली: जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में रविवार को एक किसान का जला हुआ शव मिला, जिसकी हत्या की आशंका जतायी गयी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि करनपुर गांव में रविवार को लोचन उर्फ वकील (45) का जला हुआ शव मिला।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: लखनऊ में IPS अधिकारी के फार्महाउस में फंदे से लटकता मिला मैनेजर का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
उन्होंने बताया कि लोचन शनिवार रात घर से खाना खाने के बाद गांव के बाहर खेतों में बनी झोपड़ी में सोने गये थे और रविवार को वहां उनका जला हुआ शव मिला।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बरेली में तेज रफ्तार कार से कुचलकर दो किसानों की मौत, नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया जाम
अग्रवाल ने कहा कि मृतक के परिजनों ने किसी तरह की रंजिश से इनकार किया है।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि लोचन की हत्या कर शव को जलाया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी।