यूपी का हाल: लेखपाल ने नेत्रहीन गरीब को किया भू-माफिया घोषित, डीएम ने दिये जांच के आदेश, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

बरेली में एक नेत्रहीन गरीब को भू-माफिया घोषित करने वाले लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महेंद्र पाल सिंह नेत्रहीन को बना दिया भू-माफिया
महेंद्र पाल सिंह नेत्रहीन को बना दिया भू-माफिया


बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक नेत्रहीन गरीब को लेखपाल ने भू-माफिया घोषित कर दिया। हालांकि इस मामले में दोषी लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक शिथिलता के आरोप में तीन जेलों के वरिष्ठ अधीक्षक निलंबित

अधिकृत सूत्रों ने रविवार को बताया कि तहसील मीरगंज के ग्राम सुल्तानपुर निवासी महेंद्र पाल सिंह (62) जन्म से नेत्रहीन है। 40 साल पहले उन्हे आवंटन में मात्र पांच बीघा जमीन मिली थी। भूमि को बटाई करा कर अपने परिवार का पालन करता है।

यह भी पढ़ें | बरेली में लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, भेजा गया जेल, जानिये पूरा केस

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले लेखपाल से खसरा की नकल मांगी थी और इस काम के लिए 100 रूपये बतौर रिश्वत मांगें जबकि महेंद्र 20 रुपये देना चाहता था, क्योंकि निर्धारित शुल्क 20 रुपये तय है। (वार्ता)










संबंधित समाचार