Road Accident in UP: बरेली के सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, शोक में डूबा परिवार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बरेली में कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के निकट मंगलवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से चाचा और भतीजे की मौत हो गई। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सड़क हादसे में चाचा-भतीजा की मौत (फाइल फोटो)
सड़क हादसे में चाचा-भतीजा की मौत (फाइल फोटो)


बरेली: बरेली जिला मुख्यालय से करीब साढ़े तीन किलोमीटर दूर कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के निकट मंगलवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से चाचा—भतीजे की मौत हो गई।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के ग्राम ठिरिया खेतल के रहने वाले अशफाक (35) अपने भतीजे जैबुद्दीन उर्फ पप्पू (30) के साथ बाइक से जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नासिर ट्रांसपोर्ट के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को कटक्कर मार दी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

उन्होंने बताया कि राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी में बवाल, फसल काटने पर चली गोलियां, तीन लोगों की मौत, जानिये पूरी घटना

अशफाक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ थाना फतेहगंज पश्चिमी में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।(भाषा)










संबंधित समाचार