बरेली: तहसील में कार्यरत महिला ने आत्महत्या की

डीएन ब्यूरो

बरेली जिले की फरीदपुर तहसील में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने कथित तौर पर पारिवारिक कलह के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तहसील में कार्यरत महिला ने आत्महत्या की
तहसील में कार्यरत महिला ने आत्महत्या की


बरेली:  बरेली जिले की फरीदपुर तहसील में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने कथित तौर पर पारिवारिक कलह के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बरेली के पुलिस अधीक्षक (देहात) मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि फर्रखपुर निवासी कृति अग्निहोत्री (28) ने प्रथम दृष्टया पारिवारिक क्लेश के चलते शुक्रवार रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि कृति अग्निहोत्री फरीदपुर तहसील में लिपिक के पद पर कार्यरत थी।

यह भी पढ़ें | कोल्हू मालिक की शर्मनाक हरकत.. तीन महिलाओं पर फेंका तेजाब

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस महिला कर्मी की मौत के कारण की पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि कृति अग्निहोत्री का विवाह तीन साल पहले हुआ था और उसका दो वर्ष का एक बेटा है।

कृति अग्निहोत्री के भाई ने बताया की जहर खाने का कारण परिवार में किसी को पता नहीं है। कृति अग्निहोत्री फरीदपुर में अपने मायके में ही रहती थी।

यह भी पढ़ें | बेटी से दो साल तक पिता करता रहा दुष्कर्म, हुआ फरार










संबंधित समाचार