Murder in Basti: बस्ती में पति ने कर डाली पत्नी की निर्मम हत्या

डीएन ब्यूरो

यूपी के बस्ती जनपद में एक पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूछताछ करती पुलिस
पूछताछ करती पुलिस


बस्ती: पैकोलिया थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव में एक निर्मोही पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे पैकोलिया थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र यादव ने लाश को कब्जे में ले लिया और घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्षी इकट्ठा किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार कपूरपुर गांव के रहने वाले रवि शंकर नाम के एक युवक ने में आज सुबह किसी बात को लेकर अपनी पत्नी संगीता की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, मृतक संगीता जिसका नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बगही में मायका है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली जेल में अब फरमाइश गीत सुनाएंगे रेडियो जॉकी, जानें पूरा मामला

उसकी शादी पिछले 12 जुलाई 24 को कपूरपुर थाना पैकोलिया निवासी रवि शंकर गोस्वामी पुत्र स्वर्गीय श्याम नारायण के साथ धूमधाम से हुई थी। 

मृतका की मां ने दहेज प्रताड़ना का लागाया आरोप

यह भी पढ़ें | Gorakhpur Accident: गोरखपुर में बिहार से दिल्ली जा रही बस और DCM में भीषण टक्कर, जानिये पूरा अपडेट

 पुलिस ने मृतका के माता के तहरीर पर उसके पति रवि शंकर के खिलाफ  सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मृतका की मां ने कहा कि शादी के बाद ही रवि शंकर द्वारा उसे(मृतका) दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। आज सुबह सात रविशंकर ने हमारी लड़की संगीता का गला दबाकर हत्या कर दिया। सूचना मिलने पर हम लोग यहां आए हैं। पुलिस नें लाश का पंचनामा भरकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।










संबंधित समाचार