बस्ती से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी ने किया Nomination, बड़ी संख्या में समर्थकों रहे मौजूद
समाजवादी पार्टी, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने बस्ती सीट से लोकसभा चुनाव के लिए गुरूवार को नामांकन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में गुरूवार को समाजवादी पार्टी, इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने लोकसभा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नामांकन के बाद बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ गनेशपुर कस्बे में एक विशाल सभा को सपा और इंडिया गठबंधन के अनेक नेताओं ने सम्बोधित करते हुए बस्ती से राम प्रसाद चौधरी की जीत सुनिश्चित करने का आवाहन किया।
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने सभा में उपस्थित लोगों से भावुक अपील करते हुये कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है। संविधान और लोकतंत्र बचाने, गरीबों, मजलूमों, अल्पसंख्यकों, बेरोजगार युवाओं सहित सभी वर्गो को समान अवसर देने के लिये इण्डिया गठबंधन की जीत जरूरी है।
यह भी पढ़ें |
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी का नामांकन मंगलवार को, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवपाल सिंह यादव रहेंगे मौजूद
उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर गारण्टी के साथ मतदाताओं के साथ किये गये वायदे पूरे किये जायेंगे। एक ओर तो सत्ता का अहंकार है तो दूसरी ओर जनता की उम्मीदें हैं। अहंकार को तोड़ना होगा जिससे आये दिन हिन्दु-मुसलमान के नाम पर नफरत फैलाने वालों के मंसूबे पूरे न होने पाये।
इस अवसर पर विधायक राजेन्द्र चौधरी, विन्द्र चौधरी ‘अतुल’ पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, त्रयम्बक पाठक, प्रवीण पाठक, चन्द्रभूषण मिश्र, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम यादव, जयराम पाण्डेय, सुबोध यादव, संतकबीर नगर से सपा प्रत्याशी पप्पू निषाद, कौशलेन्द्र सिंह, धीरसेन निषाद, विजय विक्रम आर्य, चन्द्र प्रकाश चौधरी, श्रीपति सिंह, राज मोहन सिंह राजू, गुलाब चन्द्र सोनकर, बृजेश मिश्र, गीता भारती, इन्द्रावती शुक्ल, पूर्व प्रमुख गोपाल सिंह, रविन्द्र यादव, कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’,पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, बसन्त चौधरी, लालजीत पहलवान, माकपा नेता का. के.के. तिवारी, भाकपा के का. अशर्फीलाल, का. रामलौट, डा. राम सुभाष वर्मा, आम आदमी पार्टी अध्यक्ष सुभाष वर्मा, धर्मेन्द्र चौहान के साथ ही इंडिया गठबंधन के अनेक नेताओं ने सम्बोधित किया।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी: सर्व समाज जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील मिश्रा उल्टा झण्डा थामे नामांकन दाखिल करने पहुंचे
उनेहोंने कहा कि बस्ती लोकसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में जो मतदाता बदलाव के लिये एकत्र हुए हैं। इससे स्पष्ट है कि बस्ती में बदलाव की लहर चल रही है।सभा में नगर पंचायत नगर के पूर्व प्रत्याशी मनोज यादव, बसपा नेता डा. राम प्रकाश सुमन समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता लिया।
विशाल सभा में मुख्य रूप से सुरेन्द्र सिंह छोटे, अमरेन्द्र पाण्डेय ‘शिबलू’ विपिन त्रिपाठी, रहमान सिद्दीकी, अखिलेश यादव, अजय यादव, समीर चौधरी, अरविन्द सोनकर, रविन्द्र यादव, राम सिंह यादव, अजीत सिंह, हरेश्याम, आर.डी. गोस्वामी, मो. स्वालेह, राजेन्द्र चौरसिया, राजेन्द्र चौधरी, रन बहादुर यादव, गुलाम गौस, अरविन्द यादव, राघवेन्द्र सिंह, हरीश गौतम, देवेन्द्र श्रीवास्तव, जमील अहमद, अजीत सिंह, धनुषधारी गुप्ता, मो. स्वालेह, रफीक खान, के साथ ही सपा और इण्डिया गठबंधन के अनेक नेता, कार्यकर्ता और भीषण गर्मी में बड़ा संख्या में नागरिक और महिलाएं शामिल रहीं।