Crime in UP: यूपी में बैंक मैनेजर की मिलीभगत से ग्राहक के खाते से उड़ाये पैसे, जानिये धोखाधड़ी का पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बस्ती में धोखाधड़ी के मामले में और कोई नहीं बल्कि बैंक के शाखा प्रबन्धक की मिलीभगत का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में धोखाधड़ी के मामले में और कोई नहीं बल्कि बैंक के शाखा प्रबन्धक की मिलीभगत का मामला सामने आया है। बैंक मैनेजर से मिलकर और फर्जी हस्ताक्षर करके एक ग्राहक के खाते से रुपये निकाल लिये गये। अब अदालत के आदेश पर इस मामले में बैंक मैनेजर समेत छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह मामला बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र का है। हर्रैया क्षेत्र में स्थित एचडीएफसी बैंक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। धोखाधड़ी से एक ग्राहक के खाते से रूपये निकाले गये।
यह भी पढ़ें |
Basti: आज बस्ती पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अस्पतालों का करेंगे निरीक्षण
इस मामले में धोखाधड़ी के शिकार कि हर्रैया थाना क्षेत्र के शम्भुपुर ग्राम निवासी कौशिल्या पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर दी थी। शिकायत में कौशिल्या पाण्डेय ने कहा कि उसके चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर उनके खाते से शाखा प्रबन्धक की मिलीभगत से पांच हजार रुपये निकाले गये।
यह मामला कोर्ट तक पहुंचा। जांच के बाद कोर्ट ने अब इस मामले में शाखा प्रबन्धक समेत अभिषेक रामनयन मिश्र, योगेश, अशोक पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें |
Corona Update in UP: बस्ती में एक साथ कई नए पॉजिटिव केस मिलने से मचा हड़कंप