Yuvraj Singh: संन्यास के बावजूद इस टूर्नामेंट से वापसी करना चाहते थे युवराज सिंह, BCCI ने उनकी उम्मीदों पर फेरा पानी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल संन्यास लेने के बावजूद इस टूर्नामेंट से वापसी करना चाहते थे सिक्सर किंग युवराज। लेकिन बीसीसीआई ने उनके उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर।
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल पिछले साल संन्यास लेने वाले युवराज सिंह सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलना चाहते थे। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें संन्यास से वापसी की मंजूरी नहीं दी।
बता दें कि हाल में उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से अपना संन्यास वापस लेने की गुजारिश की थी, जिसे बोर्ड ने ठुकरा दिया है। इससे पहले ऐसी खबरे थी कि सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में पंजाब टीम से युवराज की वापसी हो सकती है। लेकिन बीसीसीआई के इस फैसले के बाद अब यह नहीं हो पायेगा।
यह भी पढ़ें |
टीम इंडिया के नये कोच की तलाश शुरू
सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट का आगाज 10 जनवरी को होगा और खिताबी मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा। इसके लिए पंजाब ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें युवराज का नाम शामिल नहीं है। मनदीप सिंह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की अगुवाई करेंगे।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए पंजाब की टीम इस प्रकार है: मनदीप सिंह (कप्तान), गुरकीरत मान (उप-कप्तान), रोहन मारवाह, अभिनव शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, अनमोल मल्होत्रा, सनवीर सिंह, संदीप शर्मा, करण कैला, मयंक मारकंडे, अभिषेक शर्मा, रमनदीप सिंह, सिद्धार्थ कौल, बरिंदर सरन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, बलतेज धांडा, कृशन, गीतांश खेरा।
यह भी पढ़ें |
पूर्व कोच कपिल चुनेंगे नया भारतीय कोच