लखनऊ में बीकॉम छात्रा की गोली मारकर हत्या, देर रात दारु पार्टी के दौरान हुआ था बवाल, आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में एक युवक ने छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस ने छात्रा के दोस्त आदित्य को किया गिरफ्तार
पुलिस ने छात्रा के दोस्त आदित्य को किया गिरफ्तार


लखनऊ:  लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में एक युवक ने छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्व) सैयद अली अब्बास ने बताया, ‘‘हमें निष्ठा त्रिपाठी (23) नाम की छात्रा के बारे में जानकारी मिली है, जिसे बृहस्पतिवार तड़के अस्पताल में मृत लाया गया था।’’

छात्रा मूल रूप से हरदोई की रहने वाली थी और यहां अयोध्‍या रोड पर स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा थी।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: किशोर ने मामा व मामी की गोली मारकर की हत्या, मां के साथ विवाद होने पर बरसा दी गोलियां

अब्‍बास ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच के बाद हमने बृहस्पतिवार को आदित्य देव पाठक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और घटना में इस्तेमाल की गई एक देशी पिस्तौल बरामद कर ली है।’’

मूल रूप से बलिया का निवासी पाठक खुद को ठेकेदार बताता है। वह चिनहट थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है। छात्रा एक सोशल मीडिया मंच के माध्यम से पाठक के संपर्क में आयी थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘निष्ठा बुधवार रात को पाठक के किराए के अपार्टमेंट में गई थी। उनके बीच कुछ बहस हुई जिसके बाद युवक ने उसे गोली मार दी।’’

यह भी पढ़ें | Crime in UP: एकतरफा प्यार में दो दोस्तों ने की छात्रा की हत्या, शव को कार में लेकर घूमते रहे आरोपी

बाद में पाठक निष्ठा को अस्पताल ले गया और वहां से भाग गया। अस्पताल के कर्मचारियों को जब पता चला कि गोली लगने से उसकी मौत हो गई है तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया गया।

इस संबंध में चिनहट थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार