Ayodhya Verdict: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों की खैर नहीं, पोस्ट करते समय बरतें सावधान

डीएन ब्यूरो

अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में बस थोड़ी ही देर में सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आने वाला है। फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भड़काऊ बयान और पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

सुरक्षा जांच करती पुलिस टीम
सुरक्षा जांच करती पुलिस टीम


नई दिल्लीः आज अयोध्या मामले में सुबह साढ़े दस बजे सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने वाला है। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर आदि संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। 

यह भी पढ़ेंः अयोध्या फैसले का काउंटडाउन शुरू, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

यह भी पढ़ें | Ayodhya Case: 14 अक्टूबर तक मुस्‍लिम पक्ष पूरी करेगा अपनी दलीलें, शनिवार को नहीं होगी केस की सुनवाई

इसके अलावा देशभर में अलर्ट जारी किए गए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ पोस्ट और मैसेज देने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान ट्विटर,  वॉट्सऐप और फेसबुक पर खास नजर रखी जा रही है। बता दें कि फैसले से 10-15 दिन पहले से ही सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने के आरोप में 72 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। डीजीपी मुख्यालय पर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है। इसकी अगुवाई साइबर क्राइम के आईजी अशोक कुमार सिंह कर रहे हैं।


अयोध्या के फैसले को देखते उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और प्रशिक्षण केंद्रों को 9 से 11 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। अयोध्या में 10 दिसंबर तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है। 










संबंधित समाचार