कॉन्सर्ट से पहले Diljit Dosanjh ने CM Bhagwant Mann के घर खाई मक्की की रोटी और साग

डीएन ब्यूरो

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट से पहले सीएम भगवंत मान और उनके परिवार से मुलाकात की और वहां पर खाना भी खाया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

दिलजीत दोसांझ और भगवंत मान
दिलजीत दोसांझ और भगवंत मान


आज पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट है। इस कॉन्सर्ट से पहले सिंगर ने सीएम भगवंत मान और उनके परिवार से उनके आवास पर मुलाकात की। इस बात की जानकारी दिलजीत ने अपने X हैंडल  से शेयर की।

सीएम भगवंत मान के घर पहुंचे दिलजीत

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, दिलजीत ने कुछ फोटोज़ शेयर की, जिसमें वह सीएम भगवंत मान और उनके परिवार से मिलते हुए नजर आए, उन्होंने लिखा- बहुत प्यार मिला। आज बड़े भाई ने छोटे भाई की तरह प्यार दिया। बेबे के हाथ की मक्की की रोटी और साग... इससे बढ़कर क्या हो सकता है। 

यह भी पढ़ें | अनुष्का शर्मा: 'फिल्लौरी' में भूत का किरदार निभाना मजेदार

सीएम भगवंत मान की मां से मिले दिलजीत

दिलजीत के लिए जारी की एडवाइजरी

बता दें कि हाईकोर्ट ने शुक्रवार को आदेश दिया कि कॉन्सर्ट 10 बजे से पहले खत्म होना चाहिए और साउंड 75 डेसिबल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इसके अलावा दोसांझ के इस कॉन्सर्ट से पहले शो के लिए चंडीगढ़ चाइल्ड राइट कमिशन ने एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें कहा गया कि हेवी साउंड की वजह से बच्चों को स्टेज पर न बुलाया जाए।

यह भी पढ़ें | अनुष्का शर्मा की 'फिल्लौरी' ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड!

साथ ही अल्कोहल, हिंसा और वेपन को प्रमोट करने वाले गाने न गाए जाएं। इसके अलावा सिंगर को पटियाला पेग जैसे गाने गाने से भी मना किया है।              










संबंधित समाचार