Indian Railways: त्योहारों से पहले भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दिया ये बड़ा तोहफा

डीएन ब्यूरो

त्योहारों के शुरू होने से पहले भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। अक्टूबर महीने में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये नए ऐलान किए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः इंडियन रेलवे ने अक्टूबर महीने में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।

कोविड-19 महामारी के कारण करीब सात महीने तक बंद रहने के बाद नियमित ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू होगा। रेलवे बोर्ड ने शुरुआती चरण में विशेष सेवा के रूप में राजधानी, दुरंतो और शताब्दी समेत 39 जोड़ी एसी ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी है।

यह भी पढ़ें | Corona Scare: कोरोना का बढ़ता कहर, रेलवे ने आज से 17 मई तक ये 31 ट्रेनें की रद्द

इसके साथ ही बिहार के लिए हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस ट्रेनों को भी चलाया जाएगा। इसके अलावा सियालदह-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, हावड़ा-गुवाहाटी सुपरफास्ट स्पेशल, मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल (वाया सुल्तानपुर) और मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल (वाया फैजाबाद) ट्रेन चलेगी। इसके अलावा भारतीय रेलवे पर्यटन एवं खानपान निगम (आईआरसीटीसी) ने भी दो तेजस ट्रेनों का परिचालन 17 अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें | Indian Railways: छठ पर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर

अगर आपको भी इन ट्रेनों में यात्रा करनी हो तो लिस्ट के हिसाब से अपनी यात्रा का दिन तय कर सकते हैं। रेलवे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं।










संबंधित समाचार